इनकम टैक्स रिटर्न (ITR ) दाखिल कर चुके करदाता अब अपने रिटर्न की राह देख रहे हैं। परन्तु अगर आपका रिफंड आने में विलम्ब हो रहा है, तो इस संबंध में आपको जानकारी होनी चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ITR दाखिल करने के पश्चात आपको इसका ई-सत्यापन करना आवश्यक है।
ई-सत्यापन 30 दिन के अंदर पूरा हो जाना चाहिए। अगर आपने अपना आईटीआर ई-सत्यापित नहीं किया है, तो आपका आईटीआर दाखिल किया हुआ नहीं माना जायेगा। इसके बिना फाइलिंग प्रक्रिया पूरी नहीं मानी जाती है। और आपका ITR अस्वीकार हो जाता है।
रखें इन बातों का ख्याल
आपको आईटीआर फाइल करने के दौरान कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए। सबसे पहले आपको यह ख्याल रखना होगा कि, आप आईटीआर फाइल करते समय जो भी सूचना दाखिल कर रहे हैं। वह पूरी तरीके से सही होनी चाहिए। इससे आपको रिटर्न मिलने में आसानी होगी।
इतने आईटीआई किये जा चुके हैं पहले ही प्रोसेज
आयकर विभाग की वेबसाइट के अनुसार,पहले ही 61% आईटीआर पहले ही प्रोसेस्ड किये जा चुके हैं। मतलब उन करदाताओं को इंटीमिटेशन एवं रिफंड की जानकारी एसएमएस के द्वारा भेज दी गयी होगी। सामान्य तौर पर आपके आईटीआर को फाइल करने और सत्यापित करने के पश्चात अब तक रिफंड पहुंचने में 20 से 45 दिन का समय लगता है।
वैसे इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में इनकम टैक्स विभाग ने आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग करके इनकम टैक्स रिटर्न को प्रोसेस्ड करने का काम तेजी से किया जा रहा है। जिसके बाद रिफंड मिलने का अनुमानित समय कम होकर केवल 16 दिन का रह गया है।
एक्सपर्ट्स की राय
टैक्स एक्सपर्ट के अनुसार, आपका रिफंड आपका आईटीआर प्रोसेस्ड होने के बाद मिल जायेगा। एक्सपर्ट्स के अनुसार, रिफंड तुरंत नहीं आता है, एवं आयकर विभाग पहले से दाखिल किये गए टैक्स की डिटेल को उसके पास उपलब्ध जानकारी के हिसाब से सत्यापन करने के बाद आपको रिफंड जारी कर दिया जायेगा।
अपना रिफंड स्टेटस कर सकते हैं ऐसे चेक
सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाएँ, वहां पर आपको यूजर आईडी यानि जो पैन नंबर है। पासवर्ड, एवं कैप्चा कोड को दर्ज करके लॉगिन करें। इसके पश्चात रिटर्न फार्म पर जाएँ। चूज वन विकल्प पर क्लिक करें। एवं फिर ड्राप डाउन मेन्यू से इनकम टैक्स रिटर्न पर क्लिक करें। असेसमेंट ईयर भरें और सब्मिट करें। इसके पश्चात अपने रिफंड का स्टेटस देखने के लिए आईटीआर के एक्नॉलेजमेंट नंबर पर क्लिक करें।