इस पोस्ट में हम विस्तार से AIS Vs 26AS के बारे में पढ़ेंगे। हम में बहुत लोगो को ये नहीं पता की AIS and 26AS का उपयोग Income Tax Return में कैसे होता है, साथ What is Different Between AIS and 26AS के बारे में विस्तार से जानेगे।
इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए आयकर विभाग ने फार्म जारी कर दिया है। इंडीविसुअल के पास 31 जुलाई 2023 तक का समय इन्कम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए है। इसके बाद आईटीआर पेनाल्टी के साथ जमा करना पड़ेगा। एवं आपको कुछ आवश्यक बातें आईटीआर दाखिल करने से पूर्व मालूम होनी चाहिए।
AIS क्या होता है
वर्ष-2021 में आयकर ने अनुपालन पोर्टल पर एक नया एनुअल इंफार्मेशन फ़ीस ( एआईएस ) लांच किया। जो एक वित्तीय वर्ष के दौरान टैक्स पेयर्स द्वारा किये गए फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की जानकारी उनको देता है।
किस प्रकार की जानकारी होती है एआईएस में
यह टैक्स पेयर्स को टीडीएस या टीसीएस, टैक्स पेमेंट, म्यूचूअल फंड ट्रांजेक्शन शेयर लेनदेन, टैक्स रिफंड इत्यादि जैसी जानकारियां भी उपलब्ध कराता है, इसके अलावां यह टैक्स पेयर्स के लिए अपने रिटर्न फाइल करना आसान कर देता है। यानि कि, एआईएस के द्वारा आपको आईटीआर दखिल करते समय समस्त लेनदेन की जानकारी मिल जाएगी। सीएसवी फार्म, टैक्स पेयर्स पीडीएफ जेएसओएन में एआईएस डेटा पा सकते हैं।
26 AS फार्म क्या होता है
इसके अंतर्गत एक वित्तीय वर्ष के दौरान कलेक्टेड, पैन एवं टैक्स की कटौती की पूरी जानकारी होती है। एक टैक्स पेयर्स आईटीआर दाखिल करने के दौरान 26 AS फार्म, टैक्स पासबुक एवं पैन के साथ वित्तीय वर्ष के दौरान ट्रांजेक्शन की जानकारी होनी चाहिए।
किस प्रकार की जानकारी होती है 26 AS में
26 AS के अंतर्गत टैक्स कटौती, एडवांस टैक्स, टैक्स रिफंड, टैक्स कटौती का सोर्स, एनुअल इंफार्मेशन रिपोर्ट, टैक्स वसूलकर्ता की जानकारी के साथ सेल्फ असेसमेंट टैक्स, हाई वैल्यू ट्रांजेक्शन इत्यादि की जानकारी होती है।
एआईएस कैसे करें डाउनलोड
सबसे पहले आयकर वेबसाइट पर जाएँ। इसके पश्चात सर्विस सेक्शन के अंतर्गत एआईएस सलेक्ट करें। इसके बाद होम पेज पर एआईएस टैब पर क्लिक करें। अब वित्तीय वर्ष को सलेक्ट करें, एवं एनुअल इंफार्मेशन स्टेटमेंट देखने के लिए एआईएस टाइल पर क्लिक करें।
26 AS कैसे करें डाउनलोड
सबसे पहले इनकम टैक्स पोर्टल पर जाएँ। इसके पश्चात इ-फाइल मेनू सलेक्ट करें। “फार्म 26 AS देखें” पर क्लिक करें। इस के ईयर सलेक्ट कर के 26AS डाउनलोड करें।
1 thought on “What is Different Between AIS and 26AS in Hindi”