Income Tax on Crypto Currency, ITR फाइल करते समय क्रिप्टों में निवेश करने वालों को रखना होगा इन विशेष बातों का ख्याल

देश में तेजी से बढ़ते क्रिप्टो करेंसी व्यापार को बजट 2022 ने बड़ा झटका देते हुवे Crypto Currency से इनकम को टैक्स के दायरे में ला दिया है। भारत सरकार ने ऐसे व्यापर से प्राप्त इनकम पर इस बजट में 30% टैक्स लगाने की घोषणा की है। एवं क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंजों को इस प्रकार के व्यापार पर 1% TDS काटने के भी निर्देश दिए गए थे।

जिसके परिणाम स्वरुप करदाताओं के लिए कंप्लायंस की परेशानी बढ़ गयी। अगर आपने क्रिप्टो करेंसी से संबंधित सौदे किये है, तो आपको न सिर्फ वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान इससे प्राप्त लाभ या कमाई का विवरण प्रस्तुत करना होगा, बल्कि अगर वर्चुअल डिजिटल डिस्क्लोजर ( VDA ) शेड्यूल के द्वारा अपने ट्रैड का डिस्क्लोजर भी देना होगा।

कौन सा ITR फार्म भरें, ITR-2 या 3

अगर आपकी कमाई 50 लाख से कम है, और आप वेतनभोगी हैं, तो आपको ITR-2 फार्म भरना होगा, फार्म-1 नहीं। क्योंकि आपने क्रिप्टो से मिलने वाले लाभ को कैपिटल गेन्स मानने का निर्णय लिया है।

एसएम मोहनका एंड एसोसिएटस में पार्टनर मयंक मोहनका ने कहा है कि, “करदाता को यह बताना होगा कि, वह इसे कैपिटल गेन्स मानना चाहते हैं या इनकम। अगर आप क्रिप्टो से होने वाली आय को इनकम मानना चाहते हैं, तो आपको ITR-3 फार्म भरना पड़ेगा। फिर चाहे आपकी कोई अन्य बिजनेस कमाई हो अथवा नहीं।”

टैक्स दर

सरकार ने क्रिप्टो से प्राप्त इनकम पर उच्च दर से टैक्स लगाने का फैसला किया है। इस जो लोग क्रिप्टो में काम करते है उनके ऊपर इनकम टैक्स का भोझ बढ़ेगा। क्रिप्टो करेंसी से होने वाले कैपिटल गेन्स पर 30% की दर से टैक्स लगेगा। अगर आपके इन सौदों/व्यापार में घाटा हुआ है, तो इस टैक्स का आंकलन काफी जटिल हो सकता है।

क्रिप्टो पर इनकम टैक्स लगाने से लोगो के अंदर क्रिप्टो के प्रति विस्वास भी आएगा। आने वाले समय में क्रिप्टो के सम्बन्ध में कुछ और भी टैक्स बदलाव आने की उम्मीद है।

क्रिप्टो एक्सचेंजों की कोशिश

क्रिप्टो में दिलचस्पी रखने वालों को इन नियमों से न सिर्फ टैक्स का झटका लगा है, बल्कि इसमें रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया भी जटिल है। इसलिए अपने ग्राहकों के लिए अनेक क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंजों ने प्रक्रिया को सरल बनाने का प्रयास किया है।

गेमफाई फर्म कैंडल के फाउंडर जयदीप यादव के अनुसार, “निवेशकों को उनकी ट्रेनिंग गतिविधियों से संबंधित पूरा डेटा उपलब्ध कराया जाता है। और हमने हर ट्रांजेक्शन का विस्तार से रिकार्ड रखना आरम्भ किया है।” GameFi में निवेशकों को गेम खेलने के लिए VDA ( NFT, क्रिप्टो आदि ) में पेमेंट किया जाता है।

Coinswitch अपने यूजर्स को किसी वित्तीय वर्ष में काटे गए घाटा-मुनाफा, टीडीएस एवं सौदों के सम्बन्ध में काफी जानकारी उपलब्ध कराता है। इसके अतिरिक्त Buy Ucoin के यूजर्स अपने एकाउंट स्टेटमेंट, लेनदेन के रिकार्ड, टैक्स कैलकुलेटर को एक्सेस कर सकते है। एवं टैक्स रिपोर्ट को डाऊनलोड कर सकते हैं।

Leave a comment